News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

देहरादून जिले में 5,411 लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये गये

देहरादून। विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, एस्काॅन इन्टर नेशनल सोसायटी देहरादून, वेस्ट वाॅरियर संस्था, एल्थम बेकरी, महादेव ऐसोसिएट्स, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्ट नगर देहरादून, दून फ्री फूड, शिल्पा प्रोडक्शन द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
 जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5411 व्यक्तियों को  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक, 40 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 700, दीपनगर में 900, चकशाह नगर में 1000, धारा चैकी में 200, चैकी इन्दिरा नगर में 350, चैकी पटेलनगर में 600, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 100, नत्थनपुर में 70, बाईपास चैकी में 150, नगर निगम में 200, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, चन्द्रबनी में 80, चैयला में 60, गौतमकुण्ड में 30, थाना रायपुर में 200, सीमाद्धार में 30, जी.एम.एस रोड में 30, गोविन्दगढ में 35, जाखन चैकी में 300 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किया गये। जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए अमन अपार्टमेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 33 अन्नपूर्णा किट, श्री हेमन्त राणा, सहस्त्रधारा रोड 100 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 4911 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, थाना कैंट में 50, थाना पटेलनगर में 285, थाना डालनवाला में 130, थाना रायपुर में 240, थाना कोतवाली में 550, थाना प्रेमनगर 100, तहसील ऋषिकेश 2400, थाना राजपुर में 400, थाना विकासनगर में 250, थाना नेहरू कालोनी में 300,  तहसील सदर में 206 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्था श्री सत्य सांई मंदिर ट्रस्ट, श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर समिति, केतन आनन्द, ओंकार रोड देहरादून निकट जी.पी.ओ, इस्कान इंटरनेशल सोसायटी देहरादून के किचन का निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button