News UpdateUttarakhand

सट्टा किंग सहित पांच अरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद

हल्द्वानी। ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 लाख की नगदी, सट्टा गैजेट, लैपटॉप, कैलकुलेटर और 11 मोबाइल बरामद किए हैं। मामले का खुलासा एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने किया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मंगल पड़ाव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन सट्टा का बड़ा कारोबार चल रहा है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी की गई, तभी ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में मनोज कुमार, विशाल गुप्ता और रोहित गुप्ता मुख्य हैं। एसपी सिटी ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज कुमार सट्टा किंग है, जो गली नंबर 8 रामपुर रोड निवासी है। उसके कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रुपये नगद और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काफी दिनों से शहर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे। सट्टा सरगना मनोज कुमार गुप्ता के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले के नेटवर्क की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क कहां से जुड़ा हुआ है, इसके लिए पुलिस की टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि संचालन करने वाले नेटवर्क के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button