News UpdateUttarakhand
अमृत महोतसव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 का आयोजन
देहरादून। नेहरू युवा केन्द्र संगठन, उत्तराखण्ड, देहरादून, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन पुराना पंचायत घर, नियर आई.टी. पार्क. देहरादून में किया गया है। उक्त कार्यक्रम में शामिल नेहरू युवा केन्द्र, देहरादून से संबद्ध राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों, युवा क्लब के सदस्यों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सहित 80 से अधिक युवाओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 पुराना पंचायत घर से प्रारम्भ होकर ऊषा चौक होती हुई वापस पुराना पंचायत घर तक पहुंची। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों द्वारा अपने हाथों में झंडा लेकर दौड़ लगाई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय विद्यायक उमेश शर्मा (काऊ) द्वारा फलैग ऑफ कर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के अन्तर्गत दौड़ से किया गया साथ ही युवाओं को शपथ दिलाने के उपरान्त राष्ट्रीयगान का गायन किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर अपने वक्तव्य में माननीय विद्यायक ने कहा कि 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केन्द्र देहरादून द्वारा गाँव से लेकर जनपद मुख्यालय में युवाओं का दौड़ करवाकर युवाओं में खेल भावना को प्रेरित किया जा रहा है जिससे आम जनता तक संदेश पहंुच रहा है और यह भी कहा गया कि युवा देश का भविष्य है इनको अपने स्वस्थ शरीर, मन और मस्तिस्क के लिए खेल को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर डॉ0 अनिल वर्मा जी राज्य समन्वयक, रेडक्रास द्वारा युवाओं को खेल-कूद को दैनिक जीवन में अपनाकर आने वाले समय में अपने को एक खिलाड़ी और स्वस्थ मानसिकता से विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, श्रीमती टोलिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं युवाओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। आशीष, संतोष, सहायक निदेशक, एन0एस0 नयाल, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा विचार रखे गये। कार्यक्रम के अन्त में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। रवीन्द्र सिंह असवाल, सहायक निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा स्वामी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर गगन कुमार, प्रवेश सिंह तुशार, ऐश्वर्य शर्मा, राशि, अकिंत, मेघा पाल, दीपक कुमार, अनिल, सुमन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।