जीर्णोद्वार के महज 5 माह में ही तहस-नहस हो गया पंचायत घर
देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोेगी ने कहा कि कौलागढ़ पंचायत घर जीर्णोद्वार के महज 5 माह में ही तहस-नहस हो गया। उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र की जनता उक्त पंचायत घर का इस्तेमाल भी नहीं कर पाई उससे पहले ही उसकी छत टपने लग गई जिससे क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि नगर निगम और ठेकेदार की मिलीभगत से इस तरह के कारनामेे किये जा रहे हैं जो जनहित में नही है। उन्होंने कहा कि इस तरह काम केवल भाजपा के लोग ही कर सकते हैं।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने अपनी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि विभागांेे में 30 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता है। उन्होंने कहा आज वह चरितार्थ हो गया है। डॉ. गोगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उक्त पंचायत घर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उसी दौरान मेयर भी उक्त पंचायत घर का निरीक्षण करने पहॅुच गये। मेयर के आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मेयर बीच तीखी बहस और झड़प हो गई। इस दौरान डॉ. गोगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर का घेराव कर उक्त ठेकेदार के खिलाफ जॉच कर कठोर दण्ड देने की मांग की। जिससे भविष्य में इस तरह के कृत्य ना हो पायें। इस अवसर पर विजय प्रसाद भटराई, विपुल नौटियाल, लक्की राणा, पिया थापा, अभिषेक तिवाडी, मनोज कुमार, राम बाबू, सूरज क्षेत्री, मनोज कुमार, शिवम कुमार, हरेन्द्र बेदी, शिशपाल, नितिन, मनोज आदि उपस्थित थे।