मां पूर्णागिरि धाम की पहाड़ी में लगी आग, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप
देहरादून/चंपावत। चंपावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। घटना के वक्त धाम में करीब चार हजार श्रद्धालु थे। अच्छी बात ये रही कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ। भगदड़ में भी कोई श्रद्धालु चोटिल नहीं हुआ है। मंदिर समिति के स्वयंसेवक पहाड़ी पर लगी आग बुझाने में जुटे हैं। सूचना है कि अब मंदिर की पहाड़ी से दूसरी तरफ के जंगल में आग लगी है।
सूचना पर वन, पुलिस व अग्निशमन दल भी पहुंच गया था। बताया गया कि पहाड़ी के जंगल में लगी आग फैलकर मुख्य मंदिर की पहाड़ी तक पहुंच गई थी। रविवार दोपहर करीब 12.30 की घटना बताई जा रही है। इधर दून के घंघोड़ा में ट्रचिंग ग्राउंड के नीचे जंगल में किसी ने आग लगा दी। आग ट्रंचिंग ग्राउंड तक पहुंची तो कैंट बोर्ड गढ़ी के अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल कैंट बोर्ड कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं, श्रीनगर में अलकनंदा घाटी के दोनों ओर जंगल आग से जल रहे हैं। पेड़-पौधों के जलने से राख उड़कर घरों तक पहुंच रही है। पौड़ी व टिहरी जिलों में जंगल की आग विकराल हो गई। आग बस्तियों के समीप तक पहुंच गई। टिहरी के डांगचैरा, झिंझनीसैंण, पाली, दुगड्डा व नांडी, चैरास और पौड़ी के श्रीकोट, देलचैरी, बेडूला, खोला, सेमला व सांपला सहित अन्य क्षेत्रों में वन संपदा जलकर राख हो गई। वन क्षेत्राधिकारी श्रीनगर शीशपाल सिंह ने बताया कि श्रीकोट व देलचैरी क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग से डेढ़ हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।