फिक्की फ्लो 13 जनवरी को करेगा वूमेन कार रैली का आयोजन
देहरादून। फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड की चैयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा ने एक होटल में पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि हमारी टीम 13 जनवरी 2019 दिन रविवार को वार्षिक फ्लो वूमेन कार रैली का आयोजन करने जा रही है जिसका शुभारम्भ उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्या महोदया इस कार रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या और फ्लो की पूर्व अध्यक्षा वासवी भरतराम गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार रैली सुबह 9ः30 बजे राजभवन से शुरू होकर मालदेवता में फोर बैनियंस स्पिरिट एंड नेचर रिजाॅर्ट में आकर समाप्त होगी। महिलाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा जिसमें इम्मेच्योर विजेता, प्रोफेशनल विजेता, सर्वश्रेष्ठ दिखने वाली कार, सर्वश्रेष्ठ विंटेजकार और सर्वश्रेष्ठ संदेश दर्शित करने वाली कार शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इस कार रैली का उद्देश्य ‘‘ड्राईव फोर रोड सेफ्टी’’ संदेश को बढ़ावा देना है साथ ही यह कार रैली महिलाओं की पहचान व नैतृत्व करने की शक्ति को बढ़ावा देने के लिये आयोजित की जा रही है। रैली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने के लिये प्रतिभागियों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है, पंजीकरण प्रक्रिया फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर के फेसबुक पेज पर जाकर की जा सकती है। इस अवसर पर नाजिया इजुद्दीन, सारिका पंछी, पूजा अग्रवाल, कोमल बत्रा, मानसी रस्तोगी, गरिमा, राशि और थ्रिलजोन से पी0सी0 कुशवाहा भी उपस्थित रहे।