हार के डर से नगर निगम चुनाव को आगे ले जाना चाहती है भाजपाः नवीन जोशी
देहरादून। प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी द्वारा प्रदेश कार्यालय राजपुर रोड में एक प्रेस वार्ता की गई जिस पर उन्होंने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता लगा है कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव को ओबीसी सर्वे पूरा ना होने के नाम पर आगे कराना चाहती है , ओबीसी र्वे को वक्त पर पूरा कराना सरकार की जिम्मेदारी है अभी चुनाव को 6 महा का समय सेस है सरकार तो त्वरित कारवाई करते हुए ओबीसी सर्वे समय पर पूरा करना चाहिए, कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी घटती हुई लोकप्रियता के कारण नगर निगम चुनाव को कोई भी बहाना करके आगे ले जाएगी लेकिन हम यहा बर्दाश्त नहीं करेंगे , हम इसके लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे ऑर कांग्रेस इनकी मनसा को कामयाब नही होने देगी साथ ही नगर निगम द्वारा जो 40 वार्ड नए जोड़े गए थे उन पर टैक्स जमा ना करने वालो पर 4 गुना अधिक टैक्स वसूल करने का जो तुगलगी फरमान निगम द्वारा जारी किया गया है वहा बिल्कुल ही गलत है जब नगर निगम ने वादा के किया था कि नए 40 वार्डो में 10 सल तक कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा तो टैक्स क्यों लगाया जा रहा है पहले ही करोना के बाद अभी तक लोगों के व्यापार पटरी पर नहीं आए है सरकार को इन 40 वार्ड का टैक्स भी माफ करना चाहिए अगर ऐसा निगम करता है तो हम नगर निगम का घेराव वा प्रदर्शन तब तक करेंगे जब तक टैक्स का आदेश वापस नहीं लिया जाता, इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री मनीष कुमार नागपाल, प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, प्रदेश महामंत्री महिला प्रकोष्ठ निधि नेगी, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, पछवा दून की अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल नगर निगम में विपक्ष के नेता विजेंद्र पाल, विनय कुमार, ट्विंकल, अमन बत्रा, भारती आदि मौजूद थे।