गन्ना क्रय केंद्रों की संख्या घटाने के निर्णय से किसानों ने रोष
ऋषिकेश। डोईवाला चीनी मिल प्रशासन के गन्ना क्रय केंद्र की संख्या घटाने के निर्णय पर किसानों ने रोष जताया है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गन्ना क्रय क्रेंद्र बंद नहीं करने की मांग की। किसानों ने 31 जुलाई को धरने का ऐलान भी किया।
शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला से जुड़े किसान तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार मोहम्मद शादाब के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन दिया। मोर्चा सदस्यों ने कहा कि चीनी मिल प्रशासन गन्ना क्रय केंद्र की संख्या कम करने वाला है। इसके दुष्परिणाम किसानों को भुगतने पड़ेंगे। गन्ना केंद्र बंद होने से किसानों को चीनी मिल में गन्ना ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को किसान गन्ना क्रय केंद्र की संख्या कम करने और एमएसपी लागू नहीं करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में मोहित उनियाल, उमेद बोरा, सुरेंद्र सिंह खालसा, तजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, एडवोकेट महेश लोधी शामिल रहे।