फर्जी रजिस्ट्री मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। थाना प्रेम नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105 /17 धारा 419/420/468/ 120 बी आईपीसी में दिनांक 2.5.17 को वादिनी बीना रावत पत्नी राम सिंह निवासी झाझरा के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त अतीक अहमद,अजय रावत, रिजवान के द्वारा मेरे नाम से फर्जी बीना रावत खड़ी कर मेरी भूमि का विक्रय पत्र किसी अन्य व्यक्ति के नाम कर दिया है। जिसके परिपेक्ष में थाना प्रेमनगर पर अभियुक्त गणों के खिलाफ उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत हुआ। मुकदमे में विवेचक द्वारा अतीक अहमद, अजय रावत तथा फर्जी बिना रावत को गिरफ्तार कर पूर्व में ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कारागार भिजवा गया तथा मुकदमे में फरार अभियुक्त रिजवान का माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर मसकन पर दबिश दी परंतु अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु बचा रहा था और लगातार फरार चल रहा था। विवेचक द्वारा अभियुक्त की के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए धारा 82 तथा धारा 83 की कार्यवाही की गई तथा अभियुक्त के विरुद्ध 125A/17 दिनांक 09.07.18 को मफरुरी में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया। मुकदमे में अभियुक्त रिजवान की लगातार खोज खबर व जानकारी जुटाई गयी। उक्त मुकदमे में अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थानाध्क्ष प्रेम नगर के नेतृत्व* में अभियुक्त रिजवान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय जानकारी जुटाई गयी तथा अभियुक्त के सम्भावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी गई । पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहन से कार्य करते हुए अभियुक्त को कल रात्रि में गिरफ्तार किया।