ओलंपस हाई में आयोजित हुआ 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल
देहरादून। ओलंपस हाई ने आज स्कूल परिसर में 2021-22 के कक्षा 12वीं बैच के निवर्तमान छात्रों के लिए बड़े उत्साह और जोश के साथ फेयरवेल समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। समारोह का मुख्य आकर्षण मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जिसमें 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सुन्दर प्रदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कई रोचक और पेचीदा खेलों में भी हिस्सा लिया।
समारोह के दौरान, छात्रों द्वारा रैंप वॉक की गई जिसके बाद उन्हें विभिन्न उपाधियों के साथ सम्मानित भी किया गया। इसके बाद छात्रों ने अपने अमूल्य योगदान के लिए अपने गुरुओं और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी यादें साझा करीं। बाद में ओलंपस हाई के प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला ने सभी छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या डॉ अनुराधा पुंडीर मल्ला के भाषण के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों से कहा कि ईमानदारी और सच्चाई के आदर्शों को रखते हुए ओलंपस हाई का झंडा ऊंचा रखें।