News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

किन्नरों ने लोगों को भोजन, राशन वितरित किया

रुड़की/देहरादून। कोरोना वायरस के खौफ के बीच रुड़की में किन्नर लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। मुसीबत में फंसे और भूखे-प्यासे लोगों को खाना देकर, जरूरतमंदों को राशन और पैसे देखकर किन्नरों ने नजीर पेश की है। इसके साथ ही वे गाड़ी से शहर में घूमकर अन्य लोगों को भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने पेशकश की है कि अगर किसी भी जरूरतमंद को को राशन की जरूरत है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
किन्नर मैडम रजनी रावत ने पुलिस चैकी हर्रावाला में 175 परिवारों व 709 लोगों को राशन वितरित किया। राशन में 5 किलो आटा 3 किलो दाल आधा किलो तेल 1 किलो प्याज वितरित की गई।  राशन सामग्री हर्रावाला के चैकी इंचार्ज राजेंद्र पुजारा व उनके स्टाफ व सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान मूलचंद सिरस्वाल हर्रावाला वार्ड 97 के पार्षद विनोद कुमार व रजनी रावत के स्टाफ कविता रावत मनीषा रावत सानिया प्रियंका खुसी ने सहयोग किया साथ ही पार्षद कार्यालय हर्रावाला में 300 लोगों को सुबह व 280 लोगों को शाम को वार्ड 97 में दानदाताओं ने भोजन बनाकर खिलाया गया। पुलिस चैकी हर्रावाला के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया फॉरेस्टर कन्हैयालाल नौटियाल, मंडल अध्यक्ष अशोक राज पवार व सुरेश कुमार, सुशील मोनू विनय जयचंद जित्तू सुरेश बांसुरी अमन गोविंद राधेश संजय आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button