Uttarakhand
इसाई समुदाय के लोग पुलिस विभाग की मद्द को आगे आये
देहरादून। पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, जिसमें ईसाई समुदाय के करीब नौ परिवारों ने देहरादून पुलिस विभाग के लिये मदद के हाथ बदाऐं हंै। समुदाय के परिवारों ने राहुल दयाल के नेतृत्व में शुक्रवार को कोरोना संक्रामण जैसी जानलेवा बिमारी से लड़ने के लिये देहरादून पुलिस विभाग को करीब पन्द्रह सौ मास्क, पन्द्रह सौ ग्लब्स, पच्चीस लीटर सेनिटाइजर, पन्द्रह सौ साबुन एसपी सिटी श्रीमती स्वेता चैबे को देहरादून के घन्टाघर में दिये गये। मेडिकल सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन किया गया और राहुल दयाल की अगुवाई में सिर्फ तीन लोग ही मौजूद रहे। इस अवसर पर राहुल दयाल ने बताया कि उनके स्वयं के द्वारा व श्री जी आई जी मैन (विधायक) के साथ ही कुछ ईसाई परिवारों की मदद से उत्तराखण्ड के तमाम जरुरतमंद परिवारों को सेनिटाइजर, हेंड वॉश, मास्क, आटा, दाल, चावल, नमक, सरसों का तेल, चाय पत्ती, मिर्च, धनिया, चीनी जैसी दैनिक उपयोग मैं आने वाली उपयोगी वस्तुओं का भी वितरण लॉक डाउन के पहले दिन से जारी है और जारी रहेगा। मदद करने वाले परिवारों मंे राहुल दयाल व परिवार, एंजेल परवेज व परिवार, कर्नल सुनील सरकार व परिवार, सौभा ग्रिम व परिवार, उर्मिल्ला शेरिंग, शेरोना डेय व परिवार, रक्षक खन्ना व परिवार, कौल व परिवार एवं आशीष शामिल है।