News UpdateUttarakhand
पर्यावरण मित्रों को किया गया सम्मानित, मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया सम्मानित
-भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने आयोजित किया सम्मान कार्यक्रम
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 39 ,40 और 41 के सफाई कर्मियों (पर्यावरण मित्रों) के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड एवं वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संयोजक प्रमुख पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधियां उत्तराखंड के डॉक्टर आरबीएस रावत एवं अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार रहे। इस अवसर पर सभी महानुभावों द्वारा सफाई कर्मियों का फूल वर्षा एवं रुपयों की माला से स्वागत किया गया तथा उनको राशन मास्क सेनीटाइजर भी मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की और उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत के कार्यों की भी तारीफ कर कहा दिनेश रावत ने महामारी के दौर में लॉकडाउन के चलते जिस तरह जरूरतमंदों गरीबों खूब राशन मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर आम जनता की सेवा की और पर्यावरण मित्रों व अन्य कोरोना योद्धाओं की सेवा की उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने कहां की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जिस तरह आम जनता की सेवा की इसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने भी जिस तरह जनसेवा की उनको भी बधाई दी। धीरेंद्र पवार ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने लोगों से इस बीमारी के रोकथाम के लिए एक दूसरे की सहयोग करने की बात कही और साथ ही कहा कि सामाजिक दूरी बना कर रखना और सभी देशवासियों का सहयोग करना एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना साथी इस बीमारी से संक्रमित लोगों से भेदभाव न करने का आह्वान किया। श्री पंवार ने भी प्रदेश सरकार एवं एवं केंद्र सरकार की कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर डॉक्टर आरबीएस रावत ने भी कहा कि हम सब लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर के जन सेवा में लगे रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम को पर्यावरण की तरह विशेष ध्यान देना होगा आज हम जिस महामारी की दौर से गुजर रहे हैं इसके लिए हम खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि हमने प्रकृति से छेड़छाड़ की है पर्यावरण को सरक्षण नहीं दिया और यदि यही स्थिति रही इससे भी विकट परिस्थितियों से हमको जूझना पड़ सकता है। डॉ रावत ने आह्वान किया कि हम सब लोगों को अपने आसपास तुलसी, गिलोय, हरड़, बहेड़ा, आंवला आदि और अन्य पौधों को भी लगाने चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर डॉ रावत ने सभी जनों को तुलसी के पौधे भेंट किए। डॉ रावत ने भी इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश रावत के कार्यों की तारीफ की। उन्होंने भी कहा कि दिनेश रावत ने इस महामारी के चलते लॉकडाउन में एक भी दिन घर न बैठकर लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं इसके तत्पश्चात सभी महानुभावों ने मोदी सरकार-2 की उपलब्धियों के पत्रक भी वितरित किए और इस कार्यक्रम के आयोजक दिनेश रावत जी के द्वारा छपवाए गए जागरण के पत्रक भी वितरित किए गए। सफाई कर्मियों ने सुपरवाइजर देवेंद्र और सुपरवाइजर प्रमोद एवं अशोक कुमार और इन सब के सहयोगी 32 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें पूर्व डीएफओ चैधरी गुलवीर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 40 के अध्यक्ष विनोद रावत, वार्ड 37 के अध्यक्ष भगवान सिंह रावत, वार्ड 42 कांवली के अध्यक्ष धीरज गवारी, हिम्मत सिंह भंडारी, मीडिया प्रभारी कैंट विधानसभा सुनील घिल्ड़ियाल, जीत सिंह नेगी, सुनील श्रीवास्तव, भुवनेश कुकरेजा, कमलेश भट्ट, नरेंद्र रावत, रामेश्वर राणा, अनिल कश्यप, अनिल जुयाल, बूथ अध्यक्ष किरण रावत, बूथ अध्यक्ष हरक सिंह पटवाल, सरोज भरतरी, सुषमा भारद्वाज, वैशाखी देवी, आशा रावत, उषा रावत, मधु जखमोला, उमाशंकर यादव, हेम सिंह राठौर, पवन गहरवार, कैप्टन नरेंद्र सिंह रावत, कैप्टन रामेश्वर राणा, ठाकुर सिंह नेगी, विनोद शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने सभी का स्वागत के साथ में सभी का धन्यवाद कर सदैव जरूरतमंदों गरीबों व आम जनता की सेवा में तत्पर का संकल्प लिया।