नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट, विकास भवन व तहसील में पूरी की जाएगी
टिहरी। जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी से शुरू हो रहे नामांकन के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। नामांकन के लिए तीन अलग-अलग स्थानों का चयन किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नामांकन कक्षों में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है।
नामांकन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट, विकास भवन और नई टिहरी तहसील में पूरी की जाएगी, जिनमें एक कक्ष विकास भवन, एक कक्ष तहसील और चार कक्ष कलक्ट्रेट भवन में बनाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम रामजी शरण शर्मा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए आयोग के निर्देश के अनुसार इस बार नामांकन प्रक्रिया को सादगी से पूरा किया जाएगा। एक प्रत्याशी के साथ केवल दो ही व्यक्ति नामांकन कक्ष में आ सकेंगे। प्रत्याशी के नामांकन में केवल दो ही वाहनों की अनुमति दी जाएगी। लगभग चार हजार कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है। मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करने की अपील की है। नामांकन प्रक्रिया को देखते हुए प्रशासन ने सभी चिह्नित भवनों में सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग और अन्य उपाय कर दिए हैं।