इंग्लैंड में अगले माह होने वाले टेस्ट वन डे ओर टी 20 में देहरादून की स्नेह राणा का हुआ चयन
देहरादून। इंग्लैंड में अगले माह होने वाले टेस्ट वन डे ओर टी 20 में देहरादून की स्नेह राणा का चयन किया गया है आलराउंडर स्नेह राणा के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट वन डे ओर टी 20 सभी फार्मेट में जगह मिली है यह स्नेह राणा का पहला टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड में होने वाले मैचों में स्नेह राणा अपनी फीरकी गैंद और बल्लेबाजी का ज़ोहर दिखायेगी टीम में चयनित होने पर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह तथा कीरन शाह ने स्नेह राणा को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। स्नेह राणा ने 9 वर्ष की आयु से लिटिल मास्टर क्लब में खेलना शुरू किया था, स्नेह राणा को आगे बढ़ाने में उनके गुरु कीरन शाह नरेंद्र शाह के अलावा स्नेह राणा के माता पिता व बहन का बहुत योगदान रहा।पिता ने कभी खेल के लिए मना नहीं किया पर कुछ दिन पहले ही उनके पिता सबको छोड़ कर चले गए। आज़ स्नेह राणा जरुर इस समय अपने पापा को याद कर रही होगी सोच रही होगी कि अगर आज पिता होते तो अपनी बेटी की इस कामयाबी पर बहुत खुश होते। लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब की होनहार खिलाड़ी स्नेह राणा का इंग्लैंड जानें वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है स्नेह राणा को एक टेस्ट वन डे ओर टी 20 के लिए चुना गया है जिसको लेकर लिटिल मास्टर क्लब में खुशी का माहौल है सभी खिलाड़ी करोना काल में अपने अपने घरों से अपने सभी दोस्तों को खुशी जाहिर कर रहे हैं हमारी शुभकामनाएं स्नेह राणा के साथ हैं हम सभी स्नेह राणा से अच्छे खेल की उम्मीद करते हैं।