News UpdateUttarakhand
विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी
श्रीनगर। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) की गढ़वाल मंडलीय बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही मांगों को लेकर संगठन प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से वार्ता करेगा। कर्मचारियों ने मांगों पर सकारात्मक आश्वासन ना मिलने पर फिर से आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।
श्रीनगर में पालिका सभागार में उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारियों की पहली मंडलीय बैठक की गई। इस दौरान पूरे गढ़वाल मंडल के कर्मी श्रीनगर पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कुमार ने की. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि वे वर्षों से समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग करते रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अंकित कुमार ने कहा कि वे इस मामले में लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सीएम की ओर से इस मामले पर आश्वासन मिला तो ठीक, नहीं तो इंटक के बेनर तले पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।