Uncategorized

एक महिला ने अपने पति की तलाश के लिये दून पुलिस से लगाई गुहार

देहरादून। आज श्रीमती राखी दत्त पत्नी मुनेन्द्र दत्त निवासी: गंगा विहार देहरादून द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया कि उनके पति  मुनेन्द्र दत्त पुत्र  भवानी दत्त आबूधाबी में नौकरी करते थे। नवम्बर माह में उनके द्वारा फोन कर उन्हें बताया गया कि वह दिनांक: 05-11-2019 को आबूधाबी से दिल्ली के लिये आ रहे हैं, परन्तु दिल्ली पहुंचने के बाद से न तो उनके पति अब तक घर पहुंचे  हैं और न ही उनका अपने पति से किसी प्रकार का सम्पर्क हो पाया है। अपने पति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु उनके द्वारा संबंधित एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया गया परंतु उनके द्वारा कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई तथा कई बार दिल्ली पुलिस से संपर्क करने पर वहाँ से भी उनके पति के संबंध में कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त नहीं हो पाई,  सभी जगह से निराशा हाथ लगने पर अंत में वह अब देहरादून पुलिस के पास आई है। उक्त महिला द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से अनुरोध किया कि अकेली महिला होने के कारण वह न तो अपने पति की तलाश हेतु नियमित रूप से दिल्ली जा पा रही हैं और न ही उनके सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी एकत्रित कर पा रही हैं। यदि उनके पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट जनपद देहरादून में लिखकर उसे दिल्ली स्थानांतरित किया जाता है तो बच्चों के छोटे होने के कारण वह दिल्ली जाकर उसकी ठीक से पैरवी नहीं कर पायेंगी। उक्त महिला की समस्या का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तत्काल उक्त महिला के पति की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी तलाश करने तथा प्रभारी निरीक्षक एलआईयू को उक्त महिला के पति के पासपोर्ट की डिटेल प्राप्त कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी व सम्बन्धित एम्बेसी से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये गये। जिस पर थाना कोतवाली नगर पर उक्त महिला के पति की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उनकी तलाश हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button