National

एक बार फिर राहुलगांधी सदन में आंख मार बैठे

नई दिल्ली। राहुल गांधी की सदन के तय नियमों को नहीं समझने, अपनी बात मनवाने की जिद और व्यंगात्मक टिप्पणियों से शांत स्वाभाव की लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन का सब्र भी जवाब दे गया। निर्मला सीतारमण के जवाब के बीच में बोलने पर अडे़ राहुल गांधी पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि ‘समझते तो हो नहीं, मैं क्या बोलूं’। यही नहीं, राफेल मुद्दे पर गंभीर चर्चा के दौरान भी राहुल गांधी फिर आंख मारते दिखे। दरअसल, राफेल पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी का नाम लिया था। इस पर राहुल गांधी ने हस्तक्षेप की मांग करते हुए बोलने की इजाजत मांगने लगे। सुमित्रा महाजन ने समझाने की कोशिश की कि रक्षामंत्री का वक्तव्य समाप्त होने के बाद उन्हें मौका मिलेगा। लेकिन राहुल गांधी बोलने लगे कि कल आपने मुझे अनिल अंबानी का नाम लेने से मना कर दिया था। सुमित्रा महाजन ने समझाया कि अनिल अंबानी सदन में नहीं थे, इसीलिए मना किया था क्योंकि वे जवाब नहीं दे सकते हैं। आप सदन में उपस्थित हो, आपको जवाब देने का मौका मिलेगा। लेकिन राहुल गांधी मानने को तैयार नहीं थे और अन्य कांग्रेसी सांसद उनके समर्थन में दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसी क्रम में सुमित्रा महाजन को यह टिप्पणी करनी पड़ गई। वहीं लोकसभा उपाध्यक्ष थंबीदुरई ने जब निर्मला सीतारमण से सवाल किया कि वाजपेयी सरकार में अगस्तावेस्टलैंड से हेलीकाप्टर खरीदने की डील हुई थी, तो उसे बनाने का काम एचएएल को नहीं देने के लिए संप्रग सरकार पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। थंबीदुरई का समर्थन पाने की खुशी का इजहार राहुल गांधी ने आंख मारकर किया। इसके पहले वे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री को गले लगाने के बाद आंख मारने को लेकर आलोचना के शिकार हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button