जरूरतमंद लोगो को सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा:-डी0एम0
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसायटी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में रेडक्रास सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जनसेवा एवं मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी सोसायटी है इसके माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगो को सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐसे बच्चों जिनका ईलाज यहाॅ सम्भव नहीं हो पाता है उन्हें ईलाज के लिए देहरादून सन्दर्भित किया जाता है उनके आने-जाने का खर्चा रेडक्रास के माध्यम से किया जायेगा। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में किसी जरूरतमंद को भी सहायता प्रदान की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि समय-समय पर जरूरतमंदों को कम्बल व अन्य जरूरी सामान इसके माध्यम से उपलब्ध कराया जाय। इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष किशन गुरूरानी, प्रदेश स्तरीय रेडक्रास सोसायटी के सदस्य डा0 बी0एस0 मनकोटी, कोषाध्यक्ष विनीत बिष्ट, सचिव डा0 दीपांकर डेनियल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।