दूसरे समुदाय के युवक को होटल में नाबालिग छात्रा के साथ पकड़े जाने के बाद जमकर हुआ बवाल
घनसाली, टिहरी : मुस्लिम युवक के होटल में नाबालिग छात्रा के साथ पकड़े जाने के बाद मुख्य बाजार में जमकर बवाल हुआ। भीड़ ने युवक को पिटाई करने के बाद जुलूस निकालकर उसे बाजार में घुमाया। इसके बाद भीड़ ने युवक के समुदाय के व्यापारियों की दुकानों में तोडफ़ोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने घनसाली क्षेत्र में रह रहे संदिग्धों को चौबीस घंटे के भीतर बाहर करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर उन्होंने खुद यह कदम उठाने का एलान किया है। हालात को देखते हुए घनसाली बाजार में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। भीड़ के हत्थे चढ़े युवक का यहीं बाजार में सैलून है। मामले में अभी किसी भी तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। छात्रा स्थानीय गांव की रहने वाली है और वह अनुसूचित जाति से है। घटनाक्रम की शुरुआत सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तब हुई, जब लोगों को सैलून चलाने वाले युवक अल्वी पुत्र हबीब अल्वी के यहां एक होटल में नाबालिग छात्रा के साथ होने का पता चला। लोगों ने होटल पहुंचकर कमरे के बाहर ताला लगा दिया और पुलिस को बुलवा लिया। दरवाजा खुलवाने पर भीतर मुस्लिम युवक अल्वी दसवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ मिला। गुस्सायी भीड़ ने युवक को पीट डाला और उसके बाद शहर में उसका जुलूस निकाला। पुलिस बामुश्किल उसे भीड़ से बीच से निकालकर थाने ले गई। इस बीच, भीड़ ने दूसरे समुदाय के व्यापारियों की दुकानों पर धावा बोलकर उनका सामान सड़क पर फेंक दिया। पर्याप्त पुलिस बल न होने के चलते पुलिस एक प्रकार से मूकदर्शक बनी रही। बाद में टिहरी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल वहां पहुंचा। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। पकड़ा गया युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर तहसील के ग्राम नगली का रहने वाला है। स्थानीय व्यापारियों और अन्य लोगों ने बैठक कर बाहर से आए संदिग्ध लोगों पर इलाके का माहौल खराब करने का आरोप लगाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष पारेश्वर बडोनी के अनुसा तय हुआ कि ऐसे लोगों को 24 घंटे के भीतर बाहर न किए जाने पर अनिश्चितकालीन बाजार बंदी की जाएगी। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दोपहर बाद घनसाली बाजार में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की अगुआई में फ्लैग मार्च भी किया गया। इलाके में पुलिस गश्त जारी है।एसडीएम फिंचाराम चौहान ने बताया कि छात्रा के परिजनों का सूचना कर दी गई है। परिजनों के आने के बाद उसका मेडिकल कराया जाएगा। अभी युवक को हिरासत में रखा गया है।