News UpdateUttarakhand

सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ रहे मिट्टी से ओवरलोड डंपर, प्रशासन खामोश

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर कुंडी से निकलने वाले अवैध मिट्टी के ओवरलोड डंपर हादसों को न्योता दे रहे हैं अंधाधुन सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडेड मिट्टी से भरे डंपर कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं लेकिन प्रशासन खामोश होकर तमाशा देख रहा है। प्रशासन की कार्रवाई के प्रति लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
बिशनपुर कुंडी से मिस्सरपुर लक्सर रोड पर चल रहे मिट्टी के ओवरलोड डम्परों को लेकर खनन विभाग व जिला प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है। ओवरलोड मिट्टी के डंपरों के कारण सड़कों पर धूल उड़ रही है। जिससे सड़कों पर अंधेरा सा छा जाता है ऐसे में बाइक सवार लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन जिस तरीके से यह लापरवाही और प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम चल रहा है इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बिशनपुर कुंडी स्थित नटराज स्टोन क्रशर से लेकर मिस्सरपुर राधिका एंक्लेव तक चल रहे ओवरलोड मिट्टी के डम्परों पर प्रशासनिक शिकंजा नहीं कस रहा है। जिस कारण लोगों को मुसीबत भुगतनी पड़ रही है। राहगीरों का कहना है कि वह घर से तैयार होकर साफ-सुथरे कपड़ों के साथ ऑफिस और अपने काम पर जाते हैं लेकिन बिशनपुर कुंडी से मिस्सरपुर के बीच करीब 8 से 10 कि.मी. के सफर में उनकी ऐसी हालत हो जाती है मानो मिट्टी में खेल कर आए हो। कई दिनों से चल रहे ओवरलोड मिट्टी के डम्परों को पहले तो नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और रफ्तार होने के कारण मिट्टी ऊपर तक भरे होने के कारण सड़क पर उड़ रही है। जिससे मिट्टी दो पहिया वाहन चालकों की आंखों में धूल बनकर पहुंच रही है। प्रशासन भी गहरी नींद में सोया हुआ है। जिसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि सड़क से ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। थाना पथरी क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी नटराज स्टोन क्रेशर के पास से मिट्टी उठाने की अनुमति प्रशासन से प्रशासन से ली हुई है। लेकिन परमिशन मात्र दिखावे के लिए ली गई है खनन माफिया अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर मोटी चांदी काट रहे हैं बताते चले कि एक रवाने पर 6 से 7 ओवरलोड डंपर चल रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जान कर भी खामोश बैठे हुए हैं। बस खनन अधिकारी हर बार जांच कर कार्रवाई करने की बात कहते है लेकिन बाद में नतीजा फिर शून्य ही रहता है। जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी जांच के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button