लंपी स्किन डिजीज के चलते गौवंशीय व महिषवंशीय पशुओं का अंतर्जपदीय परिवहन निरुद्ध
रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड के मैदानी जनपदों के साथ ही कुछ पर्वतीय जनपदों में पाॅक्स वायरस से फैलने वाली बीमारी लंपी स्किन डिजीज से गौवंशीय, महिषवंशीय पशुओं प्रभावित हो रहे हैं। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गौवंशीय, महिषवंशीय पशुओं के अंतर्जपदीय परिवहन को निरुद्ध करने सहित गौ एवं गौवंशीय, महिषवंशीय पशुओं के आवागमन, प्रदर्शनियों एवं महिषवंशीय पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों को निरुद्ध किया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि एलएसडी गौवंशीय, महिषवंशीय पशुओं में फैलने वाला संक्रामक रोग है जो संक्रमित पशु के संपर्क में आने के साथ ही मक्खी, मच्छर व अन्य वाह्य परजीवियों के काटने से फैलता है। उन्होंने एलएसडी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु एक माह के लिए जनपद के अंतर्गत गौवंशीयध्महिषवंशीय पशुओं के आवागमन, प्रदर्शनियों व पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों को निरुद्ध करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।