News UpdateUttarakhand

सरकार की कुम्भकर्णी नींद के कारण शहरवासी परेशानी उठाने को मजबूरः पार्षद कैलाश भट्ट 

हरिद्वार। विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन तेश्वर के नेतृत्व में व शहर महासचिव शिवम गिरी के संयोजन में कार्येकर्ताओ ने हरिद्वार शहर की खस्ताहाल सड़के व जगह-जगह खुदे जानलेवा गड्ढों के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत व गहरे गड्ढों को भरने की मांग की।कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर व पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि पूरे शहर की सड़कें इस समय गड्ढों में तब्दील है, चारो और फैले गड्ढों के जाल से रोजाना घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार की कुम्भकर्णी नींद के कारण शहरवासी परेशानी उठाने को मजबूर है।
शिवम उपाध्याय व चरण सिंह ने कहा कि हरिद्वार में ऐसी स्थिति कभी नही रही। अनियोजित तरीके से चल रही खुदाई ने शहर वासियों, व्यापारी भाइयों व यात्रियों को भी परेशान किया है। कोरोना ने कारण व्यापार पहले ही ठप्प है उपर इस गड्ढों के जंजाल ने लोकल खरीदार को भी बाजार से दूर कर दिया है। शहर महासचिव शिवम गिरी व राजेश रौथाण ने कहा कि 18 वर्ष पूर्व हरिद्वार जंहा खड़ा था आज 18 वर्षों बाद  शहर उससे भी निचले पायदान पर खड़ा है। तीर्थनगरी के विकास को लेकर रोजाना हो रही हइप्रोफाइल मीटिंगों के बावजूद जस की तस स्थिति बेलगाम प्रशाशन और स्थानीय जनप्रतिनिधि की लाचारी को दर्शाती है। युवा काँग्रेस नेताओ ने प्रशाशन और मंत्री को चेताया और कहा की शीघ्र ही अगर हरिद्वार की सड़कों को गड्ढा मुक्त नही किया गया तो युवक कांग्रेस आंदोलन करने को मजबूर होगी। विरोध प्रदर्शन में विधानसभा सभा अध्यक्ष सेवादल नितिन यादव, आकाश भाटी, पंकज चैबे, नितिन शर्मा, गौरव शर्मा, वेदान्त उपाध्याय, करन सिंह राणा, सन्नी मल्होत्रा, प्रशांत शर्मा, कृष्णा ठाकुर, ऋषभ लाला, संजय दुबे, जतिन बब्बर, विशाल चैधरी, श्यामू भट्ट,  आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button