नशे में धुत कृषि विभाग के तीन कर्मचारियों को ट्रक चालक को रौब दिखाना पड़ा भारी, हुई जमकर धुनाई
हरिद्वार। नशे में धुत होकर ट्रक चालक पर चेकिंग करने के नाम पर रौब दिखाना कृषि विभाग के तीन कर्मचारियों को भारी पड़ गया। तीनों कर्मचारियों की मौके पर ही जमकर धुनाई करने के बाद उन्हे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कृषि कार्यालय बंगला के पास कार सवार 3 लोगों को ट्रक चालक और स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा है। तीनों लोग फर्जी अधिकारी बन ट्रक में लाए जा रहे माल को लूट रहे थे। पुलिस को बताया गया कि तीनों खुद को पंचायत चुनाव में लगे अधिकारी बता रहे थे और शराब के नशे में धुत हैं। सूचना पर बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सरेराह पीट रहे तीनों लोगों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों वास्तव में कृषि विभाग के कर्मचारी हैं। भीड़ ने जिन लोगों की धुनाई की उसमें कृषि अधिकारी संदीप तोमर, सहायक विनीश और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी त्रिलोकचंद शामिल थे। लोगों के बवाल के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर शांति भंग में चालान कर दिया गया। एक साथी कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी से देर रात वापस लौट रहे कृषि अधिकारी सहित तीनों कर्मचारी नशे में धुत थे। लंढौरा से वापस लौटते समय जब उन्होंने बहादराबाद स्थित टोल बैरियर पार किया, तो एक ट्रक को साइड देने को लेकर इनमें कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद कार सवार तीनों लोगों ने ट्रक को कृषि कार्यालय के पास रोक लिया और ट्रक से उतार ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। जिस ट्रक को कृषि विभाग के इन अधिकारी ने शराब के नशे में रोका, उस ट्रक में लाखों रुपए कीमत का सामान था। यह सामान दिल्ली एयरपोर्ट से यूनाइटेड किंगडम जाना था। गुरुवार दोपहर की फ्लाइट थी, जिस कारण इस माल को सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट पर एंट्री करानी थी। लेकिन अब यह माल विदेश नहीं जा पाएगा।