डा. सविता ह्यांकी को उत्कृष्ठ कार्य अवार्ड के लिए नामित किया
अल्मोड़ा। कोविड-19 के संकटकाल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, कई लोगो की रोजी-रोजी, नौकरी छूट गयी तथा हमारे अनेक साथी, परिवारिकजन हमेशा के लिए हमें छोड़कर चले गये। कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य विभाग जनपद अल्मोड़ा की ओर से उत्कृष्ट नेतृत्व करके डा0 सविता हयांकी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन-जन तक व्यापक रूप से कोरोना से बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किये और धरातल पर यथेष्ठ जनसहयोग की भावना से सहायता प्रदान की। डा0 हयांकी वर्तमान में मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत् है वे जिला पिथौरागढ़ के एक दुर्गम और छोटे गाॅव सोसा से ताल्लुक रखती है। लखनऊ मेडिकल कालेज से चिकित्सीय शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद एक चिकित्सक के रूप में गरीब महिलाओं, असहाय जनों की सेवा में स्वयं को समर्पित कर दिया।
डा0 सविता हयांकी द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा में कोष वृद्धि को लेकर व्यापक अभियान चलाए गये, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, अग्नि पीड़ितों, बाढ़ पीड़ितों की सहायता आदि कार्यों में उन्होंने रेडक्रास के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा0 सविता हयांकी द्वारा कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये। कोरोनाकाल में बाहरी क्षेत्रध्राज्यों से अल्मोड़ा में आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार से सम्बन्धित कार्यवाही उनके नेतृत्व में सराहनीय रही। शासन-प्रशासन को दैनिक रिर्पोट प्रदान करना उसका स्वास्थ्य सम्बन्धी शोध, आंकलन और निस्तारण आदि में सूझबूझ के साथ उन्होंने कार्य किया। लाॅकडाउन के समय जनपद के कोने-कोने में पुलिस और प्रशासन के सहयोग से रोगियों हेतु दवाईयाॅ उपलब्ध करायी गयी। डा0 हयांकी को उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें अवार्ड के लिए नामित किया गया। इस संस्थान से उन्हें बेहतरीन कार्य के लिए आर्डर आॅफ मेरिट का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। डा0 सविता हयांकी ने एक चिकित्सक व एक प्रशासक के रूप में जिस प्रकार परोपकार व सेवाभाव से कार्य किया है वह मातृ भक्ति के प्रति हमारे आद व निष्ठ को प्रबल करता है, वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में कार्य कर रही है।