News UpdateUttarakhand

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया डॉ. बलबीर सिंह का सलाना समागम

देहरादून। प्रीतम रोड़ स्थित डॉ. बलबीर सिंह साहित्य केंद्र मंे डॉ. बलबीर सिंह जी का 47 वां सालाना समागम पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाईस चेयरमैन, प्रो. अरविन्द की अग़वाई मै श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। प्रातः श्री सहज पाठ के भोग के पश्चात भाई कँवर पाल सिंह ने शब्द गायन किया स कोर्डिनेटर डॉ. परमबीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. बलबीर सिंह की जीवनी एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों क़ी जानकारी दी।
संत जसविंदर सिंह शास्त्री ने यादगारी भाषण दिया। विशिष्ट अतिथि, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन स. नरेन्दर जीत सिंह बिंन्द्रा ने कहा कि केन्द्र में पंजाबी भाषा के विकास के लिये सर्टिफिकेट कोर्स, पब्लिक लायब्रेरी, पंजाबी टाइपिंग, सेमिनार एवं वर्कशॉप आदि के लिये कदम उठाये जा सकते हैँ स डायरेक्टर डॉ. गुरशरण सिंह रंधावा ने यूनिवर्सिटी द्वारा केन्द्र मै शुरू कि जाने वाली गतिविधियों के बारे में विचार रखे।
यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलेर प्रो. अरविन्द ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी सभी पंजाबीयों कि है, इसलिए सभी को अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए एवं यूनिवर्सिटी मै चल रहे पंजाबी, धर्म अधिययन, गुरमत संगीत आदि कोर्स का लाभ उठाना चाहिये स इसलिए अवसर पर केन्द्र द्वारा प्रकाशित पुस्तक , पंचवटी सन्देश, का विमोचन भी किया गया। डॉ. कुलविंदर सिंह ने आये हुए अतिथियों का कार्यक्रम मै उपस्थित होने के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर निर्मल आश्रम के संत जोध सिंह, नरेन्दर जीत सिंह बिंन्द्रा, डॉ दलजीत कौर, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, महंत ज्ञान देव सिंह, अमरजीत सिंह भाटिया, ब्रिगेडियर के जी बहल,, एच एस रंधावा, दविंदर सिंह बिंन्द्रा, डॉ. गोविल, बलबीर सिंह, दलबीर सिंह, पवन दीप  सिंह, भाई कँवर पाल सिंह, ब्रजिन्दर पाल सिंह, टी एस आनन्द एवं सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button