News UpdateUttarakhand
दून की त्रिशला ने यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त किया दूसरा स्थान
देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग के आईईएस एग्जाम के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें देहरादून की त्रिशला ने दूसरी रैंक हासिल की है। त्रिशला ने इसके लिए एमएनसी की नौकरी छोड़कर कोरोना काल में घर में रहकर पढ़ाई की और अपने कठिन परिश्रम के बल पर यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है।
बता दें कि त्रिशला ने देहरादून से ही स्कूली शिक्षा हासिल की है। मास्टर करने के बाद वह एमएनसी में नौकरी करने लगीं। त्रिशला के पिता डॉ. कौशल कुमार और माता तृप्ता कुमार का कहना है कि बेटी ने परिवार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। त्रिशला का छोटा भाई पार्थ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। त्रिशला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लिखित परीक्षा और दो महीने साक्षात्कार के लिए पढ़ाई की और उन्हें सफलता हाथ लगी। साथ ही कहा कि इस कामयाबी में सबसे बड़ा सहयोग मेरे माता-पिता का है।