Uncategorized
दून पुलिस नेेे 11 कुन्तल नकली मावा सहित दो को किया गिरफ्तार
देहरादून। वर्तमान समय में आगामी त्योहारों पर नकली खाद्य सामग्री बिकने के संबंध में दून पुलिस पहले से ही सक्रिय हो गयी थी इसी क्रम में *प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09/03/ 2020* को निरंजनपुर मंडी के पास दौरान चेकिंग एक टाटा इंडीगो कार को रोका जिस पर दो व्यक्ति सवार थे तथा वाहन की पीछे सीट में मावा भर रखा था प्रथम दृष्टया मावा को चेक करने पर नकली प्रतीत हो रहा था जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा तुरंत मौके पर *खाद्य अधिकारी श्री रमेश चंद को मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा मावा को चेक करने पर बताया कि यह मिलावटी है* श्री रमेश चंद द्वारा नकली मावा का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया पुलिस टीम द्वारा वाहन को सीज करते हुए दोनों व्यक्तियों को मावे के साथ पकड़ा गया दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई
—————————— ———-
*नाम पता अभियुक्त*
******************
1- *कलीम पुत्र शमीम निवासी ग्राम चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश*
2- *सलीम पुत्र शमीम निवासी ग्राम चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश*
—————————— ———-
*बरामद माल का विवरण*
*11 क्विंटल नकली मावा टाटा इंडीगो कार UK07BL3626*