News UpdatePoliticsUttarakhand
दून चिकित्सालय में फेली अव्यवस्थाओं को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। महानगर कंांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा नें दून चिकित्सालय में फेली अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद षर्मा नें कहा की दून अस्पताल के दून मेडिकल कॉलेज होने के बाद से कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों का दबाव खासा बढ़ गया है। तथा पहाड़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते पहाड़ के लोग भी इलाज के कोरोनेशन अस्पताल में आते है। वहीं कोरोनेशन अस्पताल सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। जिस कारण कोरोनेशन अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए कांग्रेस की मांग है कि कोरोनेशन अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जाए।
कांग्रेस की मांग है कि कोरोनेशन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाए। मरीजों की जरूरत को देखते हुए इसी अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा शुरू करायी जाए। इसके अलावा कोरोनेशन अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना की जाए। कांग्रेस की ये भी मांग है कि विभिन बीमारियों को की जाने वाली जांचों की दरें भी कम की जाए। साथ ही कोरोनेशन अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भी तैनाती की जाए।