News UpdateUttarakhand

डीएम इलेवन ने सीडीओ इलेवन को 29 रनों से हराया

रुद्रप्रयाग। युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक योगदान के लिए प्रेरित करने एवं विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशन में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। डीएम इलेवन टीम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं सीडीओ इलेवन टीम में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की कप्तानी में मैच खेला गया। डीएम इलेवन ने सीडीओ इलेवन को 29 रनों से हरा कर मैच जीत लिया।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित मैच में डीएम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें अमित पुंडीर की धुआंधार पारी की बदौलत टीम ने कुल 141 रन का स्कोर हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीडीओ इलेवन टीम 123 रन ही बना सकी। डीएम इलेवन टीम से मनोज सिंह नेगी ने तीन, ललित सेमवाल ने दो और प्रदीप सेमवाल ने एक विकेट लिए। सीडीओ इलेवन टीम के नवीन उनियाल ने 31 रनों की पारी खेलने के साथ ही तीन विकेट चटका कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा लोकेंद्र सिंह ने 21 रनों की पारी खेली और शुभम डोभाल ने आठ रन बना कर एक विकेट भी लिया। खेल में अंकुश एवं जतिन पंवार ने एम्पायरिंग की। स्कोर बोर्ड विपिन एवं गिरीश ने संभाला जबकि राहुल जगोटा एवं नितिन ने शानदार कामेंट्री कर मैच में रोमांच बनाए रखा। मैच के समापन पर जिलाधिकारी ने खेल मैदान में पहुंचें युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल भावना हमें बहुत कुछ सिखाती है। इस सद्भावना मैच का उद्देश्य भी यही है कि जिले में काम कर रहे अधिकारियों, प्रेस प्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों में समन्वय स्थापित हो सके। इस मौके पर दीवान सिंह राणा, प्रवीण कुमार, मनोज सिंह नेगी, अमित सिंह पुंडरी, कुलदीप राणा, प्रदीप सेमवाल, संजय रावत, ललित सेमवाल, नंदन रजवार, प्रवीण भट्ट, रमेश चंद्र, आशीष खुदलानी, विजयपाल सिंह नेगी, राहुल पंत, शुभम डोभाल, लोकेंद्र सिंह, नवीन उनियाल, अनूप रावत, योगेंद्र सिंह, अंकित भट्ट, संदीप भट्टकोटी, रोहित डिमरी, नरेश भट्ट, हरीश गुसाईं आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button