News UpdateUttarakhand

डीएम ने ली गंगा राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक

टिहरी। गंगा नदी में राफ्टिंग गतिविधियों को पारदर्शी व व्यवस्थित बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय कक्षा में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक ली। बैठक में एक ऐप बनाये जाने को लेकर चर्चा हुई, इस ऐप के माध्यम से पर्यटक एक ओर जहां ऑनलाइन पेमेंट कर राफ्टिंग के टिकट की बुकिंग कर सकेंगे वहीं राफ्टिंग के संचालन का समय व अनावश्यक इंतजार नही करना पड़ेगा। उन्होंने साहसिक खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही एक ऐप को डिजाइन करते से इसका डेमो प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐप यूजर फ्रेंडली होना चाहिए ताकि कोई भी आम नागरिक उसे आसानी से ऑपरेट कर सके। बैठक में जॉइंट मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एच०डी०एफ०सी० बैंक के कार्मिक दीपक कैंतुरा सहित राफ्ट संचालक वी०सी० माध्यम से बैठक में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button