News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

डीएम ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की चार, जिला विकास प्राधिकरण आवास विभाग की तीन, युवा कल्याण की दो, समाज कल्याण की दो, खेल विभाग की एक, पर्यटन की एक मुख्यमंत्री द्वारा की गई  विकास कार्यो से सम्बन्धित घोषणाओं की क्रियान्वयन के सम्बन्ध में गहनता से अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान स्वास्थ विभाग में शक्तिफार्म सितारगज में 108 एम्बुलेंस के प्रारम्भ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सितारगंज एवं शक्तिफार्म चिकित्सालयो में डाक्टरों की नियुक्ति के सम्बन्ध में सीएमओ द्वारा आवगत कराया गया कि आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशालय स्तर पर पत्र पे्रषित किया गया है। नागरिक चिकित्सायल खटीमा में आवासीय भवन निर्माण जो शासन स्तर पर लम्बित है। जिलाधिकारी ने शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र पे्रषित करने के निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र दिनेशपुर में डाक्टरो की नियुक्ति के सम्बन्ध में सीएमओ द्वारा बताया गया आवश्यक व्यवस्था कर ली गयी है।
जिला विकास प्राधिकरण आवास विभाग की समीक्षा के दौरान काशीपुर में पार्किगं का निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम स्तर पर लम्बित है। उन्होने बताया कि टेण्डर की प्रक्रिया होते ही एक माह में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। गदरपुर में पार्किगं की व्यवस्था हेतु अवगत कराया गया कि इसी माह से कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। नानकमत्ता में श्रद्धालुओं के लिये पार्किंग की व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष दो माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान नानकमत्ता में मिनी स्टेडियाम निर्माण की घोषणा के सम्बन्ध में शासन स्तर से भारत सरकार को प्रत्र पे्रषित किया गया है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान नानकमत्ता में थारू जनजाति विकास भवन निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा आवगत कराया गया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्माण हेतु 50 लाख की धनराशि दी जा चुकि है कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को कार्यो की देख-रेख करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारी को कार्यो में गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। खटीमा में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि वर्षा ऋतु के कारण कार्य में बिलम्ब है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था तत्काल कार्य प्रारम्भ करने के कडे निर्देश दिये।
खेल विभाग की समीक्षा के दौरान खटीमा में वन चेतना मैदान में खेल स्टेडियम बनाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि डीएफओ पौडी स्तर पर वन भूमि हस्तारन्तरण मामला पे्रषित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान नानकमत्ता शौचालय निर्माण की घोषण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को मुख्यमंत्री द्वारा जनहित से जुडे विकास योजनाओं को प्रथमिकता के आधार पर ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजनाओंका लोगों को समय पर लाभ मिलना चाहिये। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी के स्तर पर मुख्यमंत्री घोषणा के जो भी कार्य लम्बित है उन्हे अति शीघ्र पूर्ण करें। उन्होने अधिकारियो को विकास कार्यो में गुणवत्ता व पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पंकज उपाध्याय, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती, जिला क्रीडा अधिकारी रश्किा सिद्दकी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button