News UpdateUttarakhand

डीएम ने कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम को ली समीक्षा बैठक

-वैक्सीनेशन के लिए दिव्यांगों, वृद्धों के लिए विशेष शिविर लगाने के दिए आदेश
पौड़ी। विकास भवन सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई। कोविड़ 19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दिव्यांग एवं वृद्धजनों की वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियो को कड़ी निर्देश दिए। कहा कि रोस्टर बनाकर विशेष शिविर आयोजित कर पात्र लोगों को वैक्सीनेशन लगाना सुनिश्चित करेंगे। एक भी पात्र दिव्यंगजन टीकाकरण से वंचित न रहे इस बात को गंभीरता से लिया जाय। उन्होंने कहा कि आयोजित विशेष शिविर स्थल पर 100 से अधिक दिव्यांग, वृद्ध एवं नेपाली नागरिक आदि को आमंत्रित करे, ताकि शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। उन्होंने किए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्थान व तिथि चयनित कर कैंप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। कहा की वैक्सीनेशन का रोस्टर जारी कर आयोजित टीकाकरण स्थल पर 100 से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाएं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो हेल्थ वर्कर्स टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उन्हें 1 सप्ताह के भीतर टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांग जनों व वृद्ध जन पुरुषोंध्महिलाओं का रोस्टर जारी कर कैंप के माध्यम से कोविड-19 टीका लगवाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने  स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अन्य विभाग द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत बचाओ एवं रोकथाम हेतु किए गए कार्यों को संकलित करना सुनिश्चित करेंगे तथा रिपोर्ट में दर्ज करेंगे। कहा की दिव्यांग व बुजुर्ग जनों को टीकाकरण स्थल तक लाने व घर छोड़ने के लिए वाहन की व्यवस्था आदि के निर्देश दिए। उन्हें टीकाकरण स्थल पहुंचने हेतु दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा की जनपद में 15 मोबाइल टीम का गठन किया गया है, जिससे आसानी से टीकाकरण हो सकेगा। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यालयों का चयन करें जहां मोटर मार्ग तथा टीकाकरण हेतु कमरों की उचित व्यवस्था हो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जिन नेपाली मूल व्यक्तियों के पास पहचान पत्र नहीं है उनका चयन कर जल्द ही कोविड टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि जिला कारागार में लगभग सभी बंदियों का टीकाकरण किया जा चुका है जो व्यक्ति छुटे हैं उनका भी जल्द टीकाकरण करवाया जाएगा। साथ ही कहा कि नेपाली मूल व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जा रहा है तथा अन्य लोगों का चयन कर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 01 हजार से अधिक दिव्यांग जनों का भी टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डॉ. एस के बरनवाल, एएसपी अनूप काला, एसीएमओ डॉ. जीएस तालियाल, डॉ. रमेश कुंवर, सहित प्रीति गौड़, अरुण शाह, दीपक बिष्ट, शैलेन्द्र चमोली सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button