News UpdateUttarakhand

डीएम ने ली जिला टास्कफोर्स की बैठक

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित हुयी जिसमे उन्होने सम्बन्धित विभागों को 16 जनवरी,2021 से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि प्रथम चरण में जिन हेल्थ केयर वर्करो को वैक्सीनेशन किया जाना है उन सभी का डाटा तैयार करना सुनिश्चित करें, साथ ही वैक्सीनेशन कार्य हेतु जो जनपद में 28 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाये गये है उनमे वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थायें की जानी है उन्हे समय से पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिये ताकि वैक्सीनेशन के समय किसी प्रकार की समस्या एवं परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होने उप जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों, एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्रियों व पुलिस व वैक्सीनेशन के कार्यो में लगे सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को भलिभंति समझे व आपस में समन्वय बनाते हुये कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यो को सफल बनाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 मनु खन्ना, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह,  आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी  उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button