डीएम ने राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा की
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य बकायेदारों की अमीनवार सूची बनाते हुए राजस्व वसूली की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि वसूली प्रगति बढाते हुए इसकी मॉनिटिरिंग भी की जाए। उन्होंने निर्देशित किया उप जिलाधिकारी स्टाम्प वसूली कार्यों मे तेजी लाएं सम्बन्धित बकायदारों को नोटिस तामिल करायें। साथ ही उप जिलाधिकारियों को स्टाम्प वाद अपने स्तर पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरसीएस साफ्टवेयर को अद्यतन करने के भी निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, तहसीलदार सदर मौ0 शादाब, उपस्थित रहे उप जिलाधिकरी चकराता, विकासनगर, मसूरी, ऋषिकेश, डोईवाला वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।