जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनसमस्याएं
टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 16 शिकायतें अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, बाल विकास, खनन, पारिवारिक पेंशन, पेयजल निगम, सड़क निर्माण प्रतिकर भुगतान आदि से संबंधित रहे। अधिकांश प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष में समयसीमा निर्धारित कर मौके पर जाकर जांचध्निरीक्षण कर शीघ्र प्रकरणों का निस्तारण करने एवं आख्या रिपोर्ट जिला कार्यालय सहित संबंधित को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पंजीकृत प्रकरणों के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण को सुना गया। इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत गैर (नगुण) ने स्वजल टिहरी से कॉम्पेक्टर वाले स्थान पर एक कक्ष, शौचालय निर्माण एवं सुरक्षा दीवार निर्माण के प्रस्ताव के संबंध में जानकारी चाही गई, जिस पर जिलाधिकारी ने डीडीओ, डीपीआरओ और एएमए जिला पंचायत को प्रकरण को देखने एवं आज ही निस्तारित करने के निर्देश दिये। बोराड़ी निवासी पुष्पा देवी ने बस अड्डा बोराड़ी में आंवटित दुकान के न चलने के कारण दुकान को बाहर आंवटित करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास एवं ईओ नगरपालिका टिहरी को मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम गुल्डी चम्बा की हिमानी सजवाण ने माता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहयोग दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर डीपीओ को निर्देशित किया गया कि आर्थिक सहायता हेतु प्रकरण को विशेष केस के तहत भेजना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास आर.के. गुप्ता, डीडीओ सुनील कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), सीईओ एल.एम. चमोला, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम.खान, जीएम डीआईसी महेश शर्मा, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीएसओ अरूण वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चैहान, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, उरेडा अधिकारी एम.एम डिमरी, डीपीओ शौहेब हुसैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।