News UpdateUttarakhand

डीएम ने राजकीय बलाती आलू फार्म का निरीक्षण किया

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। जिलाधिकारी रीना जोशी ने शनिवार को मुनस्यारी में उद्यान विभाग द्वारा संचालित राजकीय बलाती आलू फार्म का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के वैज्ञानिकों को निर्देश दिए कि बलाती फार्म में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु बलाती फार्म क्षेत्रान्तर्गत दक्षिण दिशा में स्थित उत्पादक क्षेत्र की भूमि को छोड़कर फार्म क्षेत्र में अन्यत्र भूमि का चयन कर लें ताकि उद्यान विभाग बलाती फार्म में दक्षिण दिशा में स्थित उत्पादक क्षेत्र का उपयोग आलू बीज उत्पादन हेतु कर सकें!
मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा बलाती फार्म में 5 हेक्टेयर भूमि कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु मांगी जा रही है! जिस हेतु शासन द्वारा स्वीकृति दे दी गई है! बलाती फॉर्म में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु भूमि के चयन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बलाती फार्म का स्थलीय निरीक्षण किया गया!
मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि हांलाकि आलू उत्पादन को नुकसान पहुंचाने वाले पोटाटो नेमीटोड
सिस्ट के पाये जाने के कारण उद्यान विभाग द्वारा विगत 4 वर्षों से बलाती फार्म में आलू बीज उत्पादन का कार्य नहीं किया जा रहा है ताकि पोटाटो नेमिटोड सिस्ट का प्रकोप बाहर के अन्य क्षेत्रों में न फैलने पाए! लेकिन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा पोटाटो नेमिटोड सिस्ट का प्रकोप ज्ञात करने हेतु बलाती फार्म में प्रतिवर्ष आलू बोया जा रहा है! इस वर्ष पोटाटो नेमिटोड सिस्ट के प्रकोप की जांच हेतु बलाती फार्म की मिट्टी पंतनगर लैब में भेजी गई है तथा एक सप्ताह के भीतर जांच आने की संभावना है!मिट्टी की जांच अनुकूल आने पर आगामी फरवरी माह से उद्यान विभाग द्वारा बलाती फार्म में आलू बीज का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चैधरी, उप जिलाधिकारी मुनस्यारी दिवेश शाशनी,मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, कृषि विज्ञान केंद्र पिथौरागढ़ से डॉक्टर अलंकार सिंह व डॉ महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button