डीएम ने निर्माणाधीन नवीन कलैक्ट्रेट भवन का किया निरीक्षण
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज निर्माणाधीन नवीन कलैक्ट्रेट भवन का निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाये साथ की कार्यों में गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कलैक्ट्रेट को जाने वाले मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पूरे निर्माणाधीन कलैक्ट्रेट का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों पर संतोष जताते हुए निर्माण कार्यों की सराहना की। निर्माणाधीन कलैक्ट्रेट में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आन्तरिक कक्षों में मरम्मत का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज से रिकार्ड रूम की स्थानान्तरण की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने निर्देश दिये कि रिकार्ड को एक क्रम में रैक में रखा जाय। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो कार्य अवशेष रह गये है उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सैक्शन का कार्य पूर्ण हो जाता है उन्हें धीरे-धीरे स्थानान्तरण कर दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने नव निर्मित जिलाधिकारी कार्यालय, अपर जिलाधिकारी कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, कोषागार आदि कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सके सम्पूर्ण कलैक्ट्रेट को जल्दी से जल्दी यहाॅ पर स्थानान्तरित करने के प्रयास किये जा रहे है। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, वैयक्तिक अधिकारी हरीश उपाध्याय, यूटीडीबी की स्वाति राय, शीला तिवारी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।