News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
डीएम ने महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून में निरीक्षण कर राज्य के अन्य जनपदों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों एवं राज्यों को भेजे जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच, थर्मल स्के्रनिंग कराने एवं अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी के मानकों हेतु और अधिक चिन्ह लगाने तथा यात्रियों की सुविधा हेतु और अधिक संख्या में सामियाना व टैन्ट लगाने के निर्देश दिये इस दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों को वितरित किये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एंव रसोई की स्वच्छता का निरीक्षण किया।
जनपद देहरादून से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजे गये। जनपद देहरादून में विभिन्न थानों में पंजीकृत टिहरी गढवाल निवासी 290 व्यक्तियों को हेतु 13 बसों के माध्यम से उनके जनपद भेजा गया। जनपद अन्तर्गत बनाये गये राहत शिविरों ठहरे हुए 150 व्यक्तियों को उनके सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें हल्द्वानी के 21 व्यक्ति, टिहरी गढवाल के 60 व्यक्ति, उत्तरकाशी के 25 व्यक्ति व पौड़ी गढवाल के 26 व्यक्ति, रूद्रप्रयाग के 18 व्यक्तियों को उनके जनपद भेजा गया। इसी प्रकार बाह्य राज्यों से आये कुल 96 व्यक्तियों जिनमें गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश से आये टिहरी निवासी 35 व्यक्तियों, जनपद श्रीनगर पौड़ी गढवाल के 10, चमोली के 02, रूद्रप्रयाग के 8, व्यक्तियों उनके जनपदों भेजा गया तथा देहरादून से अल्मोड़ा 26 व्यक्तियों को भेज गया इसी प्रकार पौंटा साहिब हिमाचल से आये हुए 15 व्यक्तियों का हल्द्वानी भेजा गया। आज देहरादून से 234 व्यक्तियों को उनके गृह राज्य राजस्थान भेजा गया।
जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 63 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 117.35 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में शिक्षा विभाग के 54 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 819 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 9140 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 4991 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी एवं चमन विहार में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 93 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 87, भोजन हेतु 1, राशन हेतु 3, कृषि से सम्बन्धित 2 काॅल प्राप्त हुई। दून हैप्पी मील्स में श्रीमती कंचन सिंह बंगारी, निकट सिनर्जी हास्पिटल देहरादून द्वारा 100 भोजन के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये।