News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

डीएम ने अन्नपूर्णा वेयर हाउस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज खाद्य सामग्री के भण्डारण एवं आंवटित करने हेतु बनाये गये अन्नपूर्णा वेयर हाउस का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये कि जरूरतमदों एवं प्रभावित परिवारों को अन्नपूर्णा राशन उपलब्ध कराने के साथ ही सामग्री वितरण का लेखा-जोखा भी रखा जाय। लाॅक डाउन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराये जायें एवं  दून अस्पताल परिसर में तथा दर्शनलाल चैक में निर्माधीन कार्यों में कार्य करने वाले श्रमिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अन्नपूर्णा वेयर हाउस में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए निरन्तर सेनिटाइजेशन का कार्य भी सम्पादित करवाने, के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र का भी निरीक्षण किया हेल्पलाईन के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की काॅल एवं उस पर की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव  ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी, दून यूनिवर्सिटी, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, गोयल स्वीटशाॅप, वेलनेस कैटर्स, सिद्धार्थ एजुकेशनल गु्रप, होटल साॅलिटियर, दून फ्री फूड, केतन आनन्द, जयसवाल जी डी.एल रोड चैक देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, शिल्पा प्रोडक्शन सुभाषनगर द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद में कुल 5670  भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 20 विद्यार्थी, चकशाह नगर में 1200, दीपनगर में 550, इन्दिरा नगर चैकी में 250, थाना रायपुर में 500, कारगी काली मन्दिर में 165, बंजारावाला में 180, थाना पटेलनगर में 450, नगर निगम में 200, मच्छीबाजार में 80, नवादा में 90, पटेलनगर चैकी में 100, चन्द्रबनी में 160, चैयला में 120, अरकेडिया में 114, सेवला कला में 100, बाईपास चैकी में 150,  किद्दुवाला में 60, हैप्पी एन्कलेव में 250, जीएमएस रोड में 70, जाखन में 60, चन्दरनगर में 100, इंजीनियर एन्कलेव में 60, नन्दा की चैकी में 300, ब्रहा्रम्पुरी में 80, छ नम्बर पुलिया में 80, बालावाला में 180 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट तथा सुद्धोवाला में 50 ली0 पेयजल उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 647 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 297, तहसील ऋषिकेश में 150, थाना पटेलनगर में 200 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। इसी क्रम में 640 सैनिटाइजर भी विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button