News UpdateUttarakhand

क्षेत्रवार टीमें भेजकर दिव्यांजनों का टीकाकरण कराने के डीएम ने दिए निर्देश  

देहरादून। डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दिव्यांगजनों के शत् प्रतिशत् टीकाकरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांजनों का क्षेत्रवार डाटा प्रस्तुत करने तथा दिव्यांगजनों के टीकाकरण हेतु ई-मेल आईडी के माध्यम से विवरण प्राप्त करते हुए क्षेत्रवार टीमें भेजकर टीकाकरण करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन टीकाकरण के लिए आ सकते हैं उनका नजदीकी साईट पर टीकाकरण करवाने तथा अन्य दिव्यांगजन, जो कहीं आ जा नही सकते हैं उनके लिए टीकाकरण हेतु मोबाईल टीमें भेजकर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करवाया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकोंध्हेल्थकेयर स्टाॅफ एवं उनके परिजनों के टीकाकरण हेतु सम्बन्धित से विवरण प्राप्त कर लिया जाए तथा उनका कार्यस्थलध्सम्बन्धित चिकित्सालय में आफलाईन साईट बनाकर  योजनावार टीकाकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया कि जिन गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का शत्प्रतिशत टीकाकरण सम्पन्न हो चुका है, उन सम्बन्धित ग्रामसभा के ग्राम प्रधानों से प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर लिया जाए कि उनकी ग्राम सभा में 45 वर्ष अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण हो गया है। बैठक में जिलाधिकारी को बताया किया कि चकराता क्षेत्र में 9 ग्राम सभाओं में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 99 प्रतिशत् व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है, जिनमें बास्तिल, बिरनाड, कांडा, ट्यूटाड, चांजोई, सैंज-कुनैन, हाजा, दसऊ, क्वानू-मंझगांव ग्राम सभाए शामिल है।
उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि चिकित्सालयों में दीर्घकालिक व्यवस्था के तहत स्थापित किए जाने वाले उपकरण एवं अन्य अवस्थापना के सम्बन्ध में की गई मांग में यदि किसी चिकित्सालय के कुछ उपकरणध्सामग्री छूट गई हो तो वे तत्काल अपनी मांग मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें। इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालयों से तत्काल मांग प्राप्त करते हुए एक दिन के भीतर प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने  समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु नियमित समीक्षा करते हुए गाईडलाइन्स का पालन करने हुए इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण दर जरूर कम हो रही है किन्तु इसमें सावधान रहते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानकों का कड़ाई से पालन करवाया जाए। साथ प्राथमिकता के आधार पर आईवरमैक्टिन दवा का वितरण करना सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button