News UpdateUttarakhand

डीएम ने अतिवृष्टि प्रभावितों को तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश 

देहरादून। जनपद में विगत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ने, भूकटाव होने, लैडंस्लाइड की घटनाएं बढ़ी है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा निरंतर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जिला प्रशासन एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को प्रभावितों को तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान करने, प्रभावित क्षेत्रों में फौरी राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये गये है।
आज जनपद के रानीपोखरी में ऋषिकेश देहरादून सम्पर्क मार्ग पर बने जाखन नदी पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुल के दोनों तरफ 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात करने, चौतावनी बोर्ड लगाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि के अधिकारियों को आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने देहरादून से ऋषिकेश के लिए आने वाले वाहनों को भानियावाला से हरिद्वार-नेपाली फार्म वाले रुट से भेजने तथा ऋषिकेश से देहरादून आने वाले वाहनों को नटराज चौक से बाईपास होते हुए नेपाली फार्म-देहरादून वाले रुट से भेजने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग को चौकन्ना रहते हुए पुल पर किसी भी प्रकार की आवाजाही न होने देने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने खैरीमानसिंह,बंडावाला में वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क बहने, भूकटाव की सूचना पर प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी, स्थानीय विद्यायक उमेश शर्मा काऊ ने भी प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी एवं कार्यदायी संस्था लोनिवि के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द ठीक करते हुए आवाजाही सुचारू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान खैरीमानसिंह में क्षतिग्रस्त हुए सड़कों, क्षेत्रीय लोगों की क्षतिग्रस्त हुए सम्पत्ति का आगणन करने के निर्देश लोनिवि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को दैवीय आपदा की सूचनाओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्रभावितों को अहैतुक सहायता, नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने, क्षतिग्रस्त सड़कों, लैडस्लाइड जोन में चौतावनी बोर्ड लगाने पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा काल के दौरान देर रात्रि आवागमन पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश पुलिस, लोनिवि, जिला प्रशासन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
खैरीमानसिंह ने निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, तहसीलदार सदर दयाराम, लोनिवि,सिचांई विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे तथा रानीपोखरी में निरीक्षण के दौरान पूर्व विद्यायक हीरा सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रमुख अभियन्ता हरिओम शर्मा, लोनिवि के अधिकारियों सहित पुलिस एवं  स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button