त्योहारी सीजन को देखते हुए डीएम एवं एसएसपी ने किया बाजारों का निरीक्षण
देहरादून। त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं अतिक्रमण रोकने तथा कोविड गाइडलाईन का परिपालन सुनिश्चित करवाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु जिला अधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज संयुक्त रुप से आज शहर के पल्टन बाजार, चंदननगर, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नंे सर्वप्रथम छ नम्बर पुलिया स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया सब्जी विक्रेताओं द्वारा चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त सडकोें पर सामान फैलाया गया था जिस कारण यातायात मेें व्यवधान उत्पन्न हो रहा था जिसे हटाया गया तथा दुकानदारों को इसकी पुनरावृत्ति करने पर लाइसंेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक नंे घंटाघर से पल्टन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी तक पैदल चलते हुए पल्टन बाजार में फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया तथा निर्धारित स्थान से बाहर खडे वाहनों को हटवाते हुए संबधित वाहन स्वामियों को वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करने की हिदायत भी दी।
इस दौरान दुकानों पर बिना मास्क के बैठे दुकानदारों एवं कामगारों सहित सडकों पर बिना मास्क के घुम रहे लोगों को मास्क पहनने को कहा गया तथा पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों व कार्मिकों को नियमित अभियान चलाते हुए कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालोे के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी षहर एवं नगर कोतवाल को बाजारों/सडकों पर यहां -वहां खड़े वाहनों पर कार्यवाही करते हुए बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने तथा लोडर एवं चौपहिया वाहनोे को प्रतिबंधित समय मंे बाजारो में प्रवेष न होने देने के निर्देष दिए।
जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि बाजारो मेें विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के कारण जाम कि स्थिति उत्पन्न होने की षिकायतंे प्राप्त हो रही थी इसी के मद्देनजर आज बाजारों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बाजारोें मेे कई स्थानों पर फुटपाथ पर अतिक्रमण पाया गया है जिसे तत्काल संबधित से हटवाया गया तथा इसकी पुनरावृत्ति होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी । इसी प्रकार कई स्थानांे पर दुकानदारों एवं उनके वर्करों द्वारा बिना मास्क के दुकान पर बैठकर सामान विक्रय करने पर संबधित को चंेतावनी भी दी गई । उन्होेेने षहर कोतवाल को पल्टन बाजार मंे चौपहिया वाहनों की आवाजाही रांेकने हेतु पल्टन बाजार के एन्ट्री प्वांईट पर बैरियर लगाने तथा समय-समय पर बाजार का निरीक्षण करने के भी निर्देष दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने व्यापारियों को निर्धारित स्थान पर ही सामान लगाए जाने को कहा गया है तथा किसी स्थान पर खडे़ ठेली वाले छोटे विक्रताओ को ठेलिया निर्धारित स्थान पर लगाने की हिदायत दी गई है, जिससे बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो ताकि जनमानस को किसी प्रकार की अनावष्यक परेशानी का सामना न करना पडें। उन्होंने कहा की बाजारों में प्रत्येक दिन सुबह षाम निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था सुचारू करने निर्देश पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर एवं शहर कोतवाल को दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर मनीश कुमार , पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात शहर शेखर सुयाल, शहर कोतवाल रितेश शाह सहित नगर निगम, राजस्व, श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ ही संबधित विभागों के अधिकारी मौजुद रहे।