HealthUttarakhand
दिव्यांगजनों हेतु जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर पर अपात्र व्यक्ति ना भेजें :-जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
दिव्यांगजनों हेतु चलाये जा रहे घर घर टीकाकरण अभियान में रविवार को 30 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।
देहरादून। रविवार को अभियान में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब टीकाकरण टीम दिव्यांग जन के घर टीकाकरण करने पहुंचे तो लाभार्थी पूरी तरह से स्वस्थ निकला (दिव्यांग या अति वृद्ध नहीं था)। जांच करने पर पता चला कि कुछ लोगों द्वारा इस सेवा का गलत फायदा उठाया जा रहा है।*
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अपील की है कि यह सेवा दिव्यांग जनों एवं शारीरिक/मानसिक रूप से अक्षम लाभार्थियों हेतु शुरू की गई है। कुछ लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग कर गलत तरीके से फायदा उठाया जा रहा है, जिस कारण घर घर अभियान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृपया अक्षम लोगों की सेवा का फायदा पात्र लोगों को पहुंचाने में सहयोग करें।