AdministrationHealthUttarakhand
दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को स्वास्थ्य विभाग घर घर जाकर लगाएगा टीका :- सी0एम0ओ 0
देहरादून। जनपद देहरादून में दिव्यांगजनों, मानसिक दिव्यांग एवं वृद्धजनों को कोविड का टीका लगाने की पूर्ण ज़िम्मेदारी अब स्वास्थ्य विभाग ने ली है। ऐसे लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग उनके घर पर जाकर टीकाकरण करवाएगा। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुधीर पाण्डे का नम्बर 9411143986 जारी किया गया है। इस नम्बर की मॉनिटरिंग स्वयं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा की जाएगी। ताकि कोई भी लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रह जाये।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने जनपद के आम जनमानस से अपील की है कि यदि आपके आस-पड़ोस में कोई भी दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग अथवा वृद्धजन हों तो कृपया ऊपर दिये गए हेल्पलाइन नम्बर पर संबंधित लाभार्थी का नाम, पता, मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर, एस एम एस या व्हाटसएप्प के माध्यम से प्रेषित करें। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लाभार्थियों को घर-घर जाकर मोबाइल टीम के माध्यम से टीका लगाएगा। ताकि जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।