News UpdateUttarakhand

जिलाधिकारी वंदना ने सुनीं जनसमस्याएं

ंनैनीताल। जिलाधिकारी, वन्दना सिंह ने साप्ताहिक जनसुनवाई के तहत विकास खंड धारी के अंतर्गत न्यायपंचायत सरना के अंतर्गत गुनी गांव में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित क्लस्टर पॉली हाउस योजना का निरीक्षण, हरिनगर सरना में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पम्पिंग योजना, चाय विकास बोर्ड द्वारा विकसित चाय बागान आदि योजनाओं का निरीक्षण किया तथा , देवनगर ग्राम सभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलड़ा में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया।
जिलाधिकारी ने गुनी गांव में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित क्लस्टर पॉली हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को उद्यान एवं कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। ग्रामीणों ने बताया कि गुनी गांव में 80 प्रतिशत लोग कृषि और पशु पालन में निर्भर हैं। जिलाधिकारी ने उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारियों को जिला योजना के तहत सब्जी उत्पादक किसानों को पॉलीहाउस, पॉलीटनल, मल्चिंग आदि तकनीक के माध्यम से लाभान्वित करने और बागवानी आदि के लिए समय समय पर प्रशिक्षण और महिला समूहों को पॉली हाउस योजना के तहत जोड़ने की बात कही।

Related Articles

Back to top button