जिला प्रशासन, पुलिस और भेल ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया हरेला पर्व
हरिद्वार। जिला प्रशासन ,पुलिस विभाग और भेल हरिद्वार द्वारा धूमधाम से हरेला पर्व मानते हुए पर वृक्षारोपण करते हुए मनाया गया। हरेला पर्व जगह-जगह लगाए जा पौधों से ऐसा लगा जैसे हरियाली आज धरती पर उतर आई है। रिजर्व पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में हरेला पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन रोशनाबाद में हरेला पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस द्वारा हरेलापर्व उपलक्ष में पुलिस लाइन परिसर मे वृक्षारोपण कर पुलिस लाइन हरिद्वार में हरेला वाटिका स्थापित की गई।
वाटिका में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए एव एसएसपी द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एंव सरंक्षण देने हेतु संबोधित किया गया। इस अवसर पर सभी मौजूूद पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारीगणों एंव अन्य लोगांे द्वारा हरेला वाटिकामें एक एक वृक्ष लगाये गये। साथ ही जनपद के समस्त थाना कार्यालयों में भी वृक्षारोपण करते हुए हर्षोउल्लास के साथ हरेला पर्व मनाया गया। वही जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के के मिश्रा सहित सीएमओ एस के झा , मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव तथा एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के साथ रोशनाबाद आवासीय प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन प्रकृती को समर्पित है। जबकि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने दिनों.दिन बढ़ते प्रदूषण का जिक्र करते हुए वृक्षारोपण को मौजूदा समय की आवश्यकता बताया । गुलाटी ने पर्यावरणीय संतुलन को बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी को पेड़ों का महत्व समझने में मदद मिलेगी । उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड में हरेला पर्व को वृक्षारोपण त्यौहार के रुप में मनाया जाता है तथा इस दिन पेड़ लगाये जाने की परम्परा है। ऐसी मान्यता है कि हरेला के दिन लगाए गए पेड़ हमेशा हरे.भरे रहते हैं। इस अवसर पर अधीक्षक अपराध एवम यातायात आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय,पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी कोविड 19 सुरजीत सिंह पंवार,क्षेत्राधिकारी सदर बिजेंद्र दत्त डोभाल एंव क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला प्रकाश चंदमठपाल ,नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा ,प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र जोशी, प0निरीक्षक स0पु0 सुरेश चंद सकलानी एवम भेल में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस के बवेजा, बीएचईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी एवं यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।