News UpdateUttarakhand
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एएलबी-30 का किया वितरण
देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वावधान में होम्योपैथिक चिकित्सालय हर्रावाला देहरादून द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एएलबी-30 का दूसरी बार निशुल्क वितरण सामुदायिक भवन सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में किया गया। इससे पूर्व 25 जून 2020 को समिति द्वारा निशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।
आज लगभग 1500 लोगों को निशुल्क होम्योपैथिक औषधि वितरित की गई जिसमें सरस्वती विहार के अलावा गणेश बिहार बहुगुणा कॉलोनी एकता बिहार बैंक कॉलोनी गायत्री बिहार कुंजापुरी बिहार व शीतला बिहार के लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अधिकांश लोगों को जिन्होंने पहले ही समिति को अपने और अपने परिवार की पूरा विवरण दे रखा था उनको घर घर जाकर औषधि का वितरण किया गया। समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सालय हर्रावाला की फार्मेसिस्ट श्रीमती सुनीता सिंह का विशेष आभार प्रकट किया गया जिनके सहयोग से लगातार क्षेत्र में दो बार कैंप लगाया गया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, सचिव गजेंद्र भंडारी, समिति के पूर्व सचिव आचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, आशीष गुसाईं, कैलाश रमोला, बहुगुणा कॉलोनी के अध्यक्ष दीपक रावत,, बैंक कॉलोनी से सरोज भट्ट आदि उपस्थित थे।