News UpdateUttarakhand

57 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की

ऋषिकेश। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्म दिवस के अवसर पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 57 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की। श्री अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के  दीर्घायु की कामना की एवं उन्हें बधाई दी स
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित  राशन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि  अमित शाह ने भारत को नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर से  अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिलवाना आदि अनेक ऐसे कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं जिससे देश की दशा व दिशा में बदलाव आया है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद भी श्री शाह ने हर कार्यकर्ता को देश हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि आज देश सक्षम हाथों में है  देश का हर नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रत्येक चुनौती से निपटने के लिए से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तैयार है। श्री अग्रवाल ने अमित शाह के दीर्घायु की कामना करते हुए 57 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल  भारतीय जनता पार्टी के  जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, मंडल महामंत्री सुमित पंवार पार्षद विकाश तेवतिया, पार्षद प्रदीप कोहली पार्षद, रविन्द्र बिड़ला, लव कोहली, बीना देवी ,गोविंद रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राजेश थपलियाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button