रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्सेनिक एल्बम 30 और मास्क वितरित किए
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा घंटाघर और चुक्खुवाला में कोरोना महामारी को देखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिक एल्बम 30 दवा और मास्क स्थानीय लोगों को वितरित किये गए। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि हमने लगभग 5000 लोगों को यह दवा वितरित करने का निर्णय लिया है।
संगठन द्वारा निरंतर जरूरतमंद लोगों सहायता प्रदान की जाती रही है और की जाती रहेगी। जिसमें संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन एवं सभी पदाधिकारी मिलजुल कर सभी कार्यों में अपना सहयोग बढ़-चढ़कर करते हैं। संस्था द्वारा हर प्रकार की मदद निरंतर की जा रही है जिससे काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। कोरोना महामारी की दूसरी की लहर के खिलाफ पूरे राज्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा निरंतर वितरित की जा रही है। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि हमारी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। हमारी कोशिश हमारी मेहनत एक दिन रंग जरूर लाएगी हम इस जंग को जीतने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनिल वर्मा, मेजर प्रेमलता वर्मा, राहुल सोनकर, विशाल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।